इंदौर. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इंदौर आ चुके है। दोपहर 12.15 पर वे एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वे यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ऑडिटोरियम पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी राज्यपाल रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, महापौर कृष्णमुरारी मोघे सहित अन्य नेताओं ने की। राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में छात्रों को डिग्रियां बांटेंगे। इसके बाद वे रेसीडेंसी में आराम करेंगे। यहां से शाम को नक्षत्र गार्डन में आयोजित राज्य सरकार के स्कूल चले हम अभियान में भाग लेंगे। शाम साढ़े 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से निकलते ही वीआईपी रूट को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
Leave a Reply