इंदौर. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 28 जून को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पधार रहे हैं।वे यहां राजपुर के चपरासी की बेटी सारिका को स्वर्ण पदक भेंट करेंगे। बीए राजनीति विज्ञान की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर सारिका को यह सम्मान मिलने जा रहा है। राजपुर निवासी सारिका के पिता जगदीश कुशवाह शासकीय मावि साली में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के ऑडिटोरियम हॉल में दीक्षांत समारोह होगा। इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राज्यपाल व कुलाधिपति रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल होंगे। सारिका के पिता जगदीश ने बताया शिक्षा के महत्व को समझकर उन्होंने बेटी की पढ़ाई में कभी भी रुपयों की कमी आड़े नहीं आने दी। वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति को समझ बेटी सारिका पिछले साल से निजी स्कूल में नौकरी कर पिता का हाथ बंटा रही है। उन्होंने कहा सारिका ने साल 2011-12 की परीक्षा में 1050 में से 829 अंक प्राप्त किए। तीन साल के कुल परिणामों में सारिका ने 3050 में से 2403 अंक हासिल किए। 78 प्रतिशत अंक के साथ डीएवीवी की टॉप टेन में चौथा स्थान प्राप्त किया था। दो भाइयों में सबसे बड़ी बहन है सारिका : संयुक्त परिवार की सारिका के परिवार में वैसे तो 14 सदस्य हैं, लेकिन सगे भाई-बहन के नाम पर वह दो छोटे भाइयों की बड़ी बहन है। सारिका स्वाध्यायी छात्रा के रूप में एमए कर रही है। वहीं छोटा भाई रजनीश एसबीएन पीजी कॉलेज से एससीडब्ल्यूएम कर रहा है। इससे छोटा अभिषेक केरवा कॉलेज में बीई का छात्र है। मां लक्ष्मी कुशवाह परिजनों को कृषि कार्य में सहयोग करती है।
Leave a Reply