इंदौर. छोटे परदे के रिएलिटी शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में इंदौर का टैलेंट छाया हुआ है। शहर और आसपास के इलाक़ों से शो में 4 पार्टिसिपेशंस हैं। इनमें तीन ग्रुप्स और एक सोलो परफॉर्मर है। खास बात यह है कि चारों भारत के ट्रेडिशनल आर्ट फॉर्म्स परफॉर्म कर रहे हैं। तीन पार्टिसिपेशन तो कथक के हैं। एक ग्रुप जो उज्जैन का है, वह मलखम्भ कर रहा है। शहर की नृत्यांगनाओं का ग्रुप धरोहर, बॉयज़ ग्रुप वॉल्केनो, उज्जैन का एसीजे ग्रुप और सोलो परफॉर्मर रजत पवार। इनमें से इंदौर के कथक नर्तक रजत पवार की परफॉर्मेंस का टेलीकास्ट आज होगा। सोनी टीवी की पीआरओ क्रिपिका बताती हैं कि आज से चार साल पहले तक एमपी बेल्ट से रिएलिटी शोज़ में इतना पार्टिसिपेशन नहीं था। पिछले कुछ सालों में इंदौर के पार्टिसिपेंट्स ऐसे शोज़ में छाए रहे और जीते भी। अब तो इंदौर का नाम सुनते ही जजेस भी दिल थाम लेते हैं। पार्टिसिपेंट के इंट्रोडक्शन में इंदौर पढ़ते हैं तो उनकी उम्मीदें बढ़ जाती हैं और इस शहर के प्रतिभागी उन उम्मीदों पर खरे भी उतर रहे हैं।
Leave a Reply