रिएलिटी शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में इंदौर के हुनरमंद छाए हुए हैं। शो के अगले एपीसोड में शहर की 12 साल की प्रियांशी कथक में सबसे ज्यादा पिरुएट्स यानी चक्कर लेने का रिकॉर्ड ब्रेक करने की कोशिश करेंगी। फिलहाल 110 पिरुएट्स का रिकॉर्ड बना हुआ है। प्रियांशी इस शो पर इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया बनाने की कोशिश करेंगी। प्रियांशी दो साल की उम्र से कथक सीख रही हैं। ढाई साल में पहली मंचीय प्रस्तुति दे चुकी प्रियांशी रोज़ाना आठ घंटे रियाज़ कर रही हैं। वे बताती हैं कथक की प्रैक्टिस तो है ही, चक्कर के लिए अलग से प्रैक्टिस कर रही हूं। नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती हूं। मेरा एक और मकसद है और वह है कथक को फिल्मों में वह मुक़ाम दिलाना जो यह डांस डिज़र्व करता है।
Leave a Reply