इंदौर। एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र देवांग बिसानी ने शतरंज में फिडे रेटिंग हासिल की है। देवांग ने रेटिंग की पात्रता इंदौर में आयोजित संजय कासलीवाल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट और नई दिल्ली में आयोजित चेस स्पेसिफिक फिडे रेटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हासिल किया। इस स्पर्धा में देवांग ने बेस्ट इन अनरेटेड कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इससे देवांग ने 5 हजार रुपए की इनामी राशि हासिल की। देवांग को शतरंज में अब कुल 1670 इंटरनेशनल फिडे रेटिंग हासिल हो गई है। इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह, संचालक मुक्तेश सिंह, खेल अधिकारी अकरम खान और कोच दीपक सोनी ने प्रसन्नता जाहिर की।
Leave a Reply