रविवार को यहां खेले गए विश्व कप फुटबाल के फाइनल मैच में जर्मनी ने अर्जेंटीना को एक्सट्रा टाइम में 1-0 से हरा दिया। मध्यांतर तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद एक्सट्रा टाइम में जर्मनी के मारियो गोड्जे ने गोल कर अपनी टीम को फीफा विश्व कप का खिताब दिलाया। 24 साल बाद जर्मनी ने यह खिताब जीता है। जर्मनी चौथी बार विश्व फुटबाल कप का खिताब जीता है। निर्धारित समय गोलरहित बराबरी पर छूटने के बाद 113वें मिनट में आखिर में वह क्षण आया जब दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों को बहु प्रतीक्षित गोल देखने को मिला। यह गोल उस गोएट्जे ने किया जिन्हें विश्व कप में सर्वाधिक 16 गोल करने वाले क्लोस की जगह 87वें मिनट में मैदान में भेजा गया था। गोएट्जे ने आंद्रे शुर्ले के बायें छोर से दिये गये क्रास को अपनी छाती पर रोका और शानदार वॉली से उसे गोल तक पहुंचा दिया जिससे जर्मनी 24 साल के बाद फिर से विश्व चैंपियन बनने में सफल रहा। इससे पहले पश्चिम जर्मनी ने 1954, 1974 और 1990 में खिताब जीता था। इस तरह से जर्मनी चौथी बार विश्व चैंपियन बनने में सफल रहा। 1978 और 1986 के चैंपियन अर्जेंटीना का तीसरा खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। संयोग से जर्मनी ने इससे पहले अपना आखिरी खिताब भी अर्जेंटीना को हराकर ही जीता था। निर्धारित समय में दोनों टीमों को गोल करने के अच्छे मौके मिले लेकिन वे उन्हें नहीं भुना पायी। एक अवसर पर आफ साइड होने के कारण अर्जेंटीना के गोल को अमान्य करार दिया गया। जर्मनी ने गेंद अधिक कब्जे में रखी लेकिन अर्जेंटीना ने अच्छे जवाबी हमले किये। पहले हाफ में अधिक हमले और जवाबी हमले देखने को मिले लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी।
Leave a Reply