अगले 3 महीने में आईटी और आईटीईएस में बरसेंगी नौकरियां
July 16, 2014
campus-live
एक रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन महीने में भारतीय कंपनियों द्वारा नियुक्ति गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है और विशेषकर आईटी व आईटीईएस सेक्टर में इस दौरान बड़ी संख्या में नियुक्तियां हो सकती हैं. पोर्टल मायहायरिंगक्लब डाट काम ने एम्पलॉयमेंट आउटलुक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार भारतीय कंपनियों को आगामी तिमाही में नियुक्तियों में फिर से जोर आने की अपेक्षा है. यह निष्कर्ष भारत के 5413 नियोक्ताओं से ऑनलाइन साक्षात्कार पर आधारित है. नियोक्ताओं ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि का अनुमान जताया है.
Leave a Reply