प्रदेश के सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रिंसीपल इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर से लीडरशिप और अपने कर्मचारियों की परफॉरमेंस बढ़ाने के गुर सीखेंगे। साथ ही संस्थान के बजट का किस तरह प्रबंध किया जाता है, इसकी तकनीकी बारीकियां प्रशासन अकादमी द्वारा सिखाई जाएगी। तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्राचार्यों के लिए तीन-तीन दिन का दो मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया है। प्रशासन अकादमी में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 11 अगस्त और 1 सितंबर से शुरू होगा। वहीं आईआईएम इंदौर में 25 और 29 सितंबर से शुरू किया जाएगा। पहला बैच 30 और दूसरा 33 का होगा। डिप्टी डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा विभाग डॉ.मोहन सेन स्टॉफ की कमी के कारण संस्थानों का विकास नहीं हो पा रहा है और कर्मचारियों में उत्साह की भी कमी देखी जा रही है। इसी को देखते हुए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है।
Leave a Reply