देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आठ प्रमुख विभागों में प्रवेश के लिए हुई सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) की दूसरी काउंसलिंग शुरू हो गई है। पहले ही दौर में लगभग सभी सीटें भर गई हैं।25 तक चलने वाली काउंसलिंग में अब ग्रुप ए और सी तथा डी ग्रुप की सीटें भरी जाएंगी। ग्रुप बी में 88 सीटें खाली थी, इनमें से 50 सीटें तो पहले एक घंटे में भर गई थी।दरअसल पहली काउंसलिंग में ग्रुप ए के सबसे महत्वपूर्ण कोर्स एमबीए(फायनेंस, एचआर,एचए और एमएम) की सारी सीटें भर गई थी। इसके अलावा तीनों ग्रुप की भी ज्यादातर सीटें भर गई।29 मई को हुई इस परीक्षा में कुल 16068 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट 6 जून को ही घोषित कर दिया गया था। आईआईपीएस, आईएमएस, ईएमआरसी, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ कॉमर्स, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और स्कूल ऑफ फॉर्मेसी में एडमिशन के लिए यह काउंसलिंग हुई। 1785 में से 1463 सीटें पहली काउंसलिंग के बाद भर गई है। अब 332 सीटें खाली बची हैं। सीईटी चेयरमेन डॉ. अशोक शर्मा ने बताया दूसरी काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी जल्द वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।किस ग्रुप में खाली कितनी सीटें ग्रुप ए खाली 192 ग्रुप सी खाली 40 ग्रुप डी खाली 2
Leave a Reply