इंदौर की सड़कों पर दिखी स्पोर्ट्स कार, लोगों ने देखी जैगुआर की रफ्तार
July 25, 2014
campus-live
जैगुआर की दो स्पोर्ट्स कारों जैगुआर एफ टाइप वी 8 सुपरचार्ज्ड और एक्सकेआरएस वी 8 की गुरुवार को शहर में टेस्ट ड्राइव्स हुईं। महज़ 4 सेकंड में ज़ीरो से हंड्रेड किलोमीटर पर अवर की स्पीड पर आने वाली इन कारों की कीमत क्रम से एक करोड़ 80 लाख और एक करोड़ 20 लाख से शुरू है।
एफ टाइप वी 8 का कन्वर्टिबल और एक्सकेआरएस वी 8 का कूपे मॉडल शहर में आया है। इन दाेनों कारों की शहर में हॉट एन्क्वायरीज़ चल रही हैं। जैगुआर इंदौर के जसप्रीत अरोरा का कहना है कि शुक्रवार को दाेनों मॉडल्स की फाइनल डीलिंग भी लगभग तय है।
एफ टाइप वी 8 सुपरचार्ज्ड (कन्वर्टिबल)
> 0-100 किलोमीटर पर अवर 4.8 सेकंड में
> 300 किमी प्रतिघंटा मैक्स स्पीड
> 1 करोड़ 80 लाख रुपए से शुरू
एक्सकेआरएस वी 8 (कूपे)
> 0-100 किलोमीटर पर अवर 4.9 सेकंड
> 300 किमी मैक्स स्पीड
> 1 करोड़ 20 लाख रुपए से शुरू
Leave a Reply