इंदौर। कैम्पस लाईव एवं डील्स रूप डॉट कॉम द्वारा दिनांक 8 एवं 9 अगस्त को ओपन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। माय सिटी, माय कल्चर थीम पर आधारित इस फोटोग्राफी का उद्देश्य इंदौर शहर के कल्चर, इन्वायरमेंट एवं आर्किटेक्ट को बढ़ावा देना है साथ ही शहर के उम्दा फोटोग्राफर्स को एक प्लेटफार्म देना है। माय सिटी माय कल्चर नामक इस कॉन्टेस्ट में एक आर्किटेक्ट, एक शहर की ऐतिहासिक स्थल एवं अंतिम अपनी खुद की थीम बेस पर आधारित तीन फोटोग्राफ्स के होंगे। फोटोग्राफी की शुरुआत 8 अगस्त को प्रात: 10 बजे आईपीएस अकादमी में होगी। सभी प्रथम पचास प्रतिभागियों को एक टीशर्ट एवं गिफ्ट वाउचर्स प्रदान किए जावेंगे। इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक आईपीएस एकादमी है एवं सह प्रायोजक Twist मोबाइल है। इसमें विजेता को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार 5001 रु., ३००१ रु. एवं २००१ रु. प्राप्त होगे। सभी प्रतिभागो अपना रजिस्ट्रेशन 106, प्रथम मंजिल, इन्द्रप्रस्थ टॉवर में करा सकते हैं। सम्पर्क ०७३१-२५११११५, मोबाईल: ९८२६३ ६३२०२, ७८७९६ ९२५३०
Leave a Reply