आयकर रिटर्न भरने के लिए कल अंतिम दिन
July 30, 2014
campus-live
आयकर विभाग द्वारा इस बार रिटर्न भरने के नियमों में किए गए बदलाव से करदाता और सीए की परेशानी बढ़ गई है। आयकर रिटर्न भरने के लिए आज और कल का ही दिन शेष रह गया है। वहीं आयकर रिटर्न के प्रावधानों में बदलाव से सभी की परेशानी बढ़ गई है और करदाता व सीए एसोसिएशन अंतिम तारीख 30 अगस्त करने की मांग कर रहे हैं। इस पर प्रावधान बदलते हुए विभाग ने ई रिटर्न भरने के लिए मोबाइल और ईमेल पर मिले पिन कोड को 24 घंटे में उपयोग करना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर पिनकोड की वैधता खत्म हो जाती है और इसके लिए सीए और करदाता को एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इसके चलते इंदौर रीजन में दो लाख से अधिक करदाताओं का रिटर्न भरना बाकी है। सीए एसोसिएशन ने अब केंद्रीय वित्तमंत्री को पत्र लिखकर रिटर्न भरने की अंतिम ताऱीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 अगस्त करने की मांग की है। इंदौर रीजन में करीब पांच लाख करदाता हैं।
Leave a Reply