छात्रों को 1 अगस्त तक हर हाल में कॉलेज में अंकसूची जमा करवाना है। लेकिन छठे सेमेस्टर की परीक्षा पास कर चुके, इन छात्रों को अब तक दूसरे सेमेस्टर की एटीकेटी का रिजल्ट नहीं मिला है। बीएससी और बीए वालों का भी यही हाल है। इन छात्रों की एटीकेटी परीक्षा ही बेहद देरी से हुई थी। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन की गलती से उनका पूरा साल खराब हो जाएगा। कई छात्र ऐसे हैं, जिन्हें सी-मेट के जरिये या सीधे एमबीए में प्रवेश मिल गया है। लेकिन उनके पास बीकॉम दूसरे या चौथे सेमेस्टर की एटीकेटी का रिजल्ट नहीं है। छात्रों का कहना है कि अगर रिजल्ट नहीं आया तो उन्हें न तो एमबीए और न पीजी के किसी अन्य कोर्स में प्रवेश मिल पाएगा। क्योंकि एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रिजल्ट को लेकर मूल्यांकन केंद्र से चर्चा की है। उम्मीद है कि शुक्रवार शाम तक रिजल्ट आ जाएगा, ताकि छात्रों को भविष्य खराब न हो।
Leave a Reply