आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन रहे हैं। लेकिन अब एक ऐसी टोपी तैयार की गई है जिसकी मदद से आप सिर्फ बोलकर अपना स्मार्टफोन आॅपरेट कर कर सकते हैं। मतलब वॉयस कमांड से। इसके लिए आपको सिर्फ एक टोपी पहननी होगी, जो ऐसा करने में आपकी मदद करेगी। अब स्नैपट्रेक्स नाम से एक ऐसी टोपी चुकी है, जिसे पहनने के बाद आप अपने स्मार्टफोन को वॉयस कमांड से ऑपरेट कर सकते हैं। इस टोपी को सिडनी की विम मिल्लर नाम की कंपनी ने बनाया है। यह दिखने में बिल्कुल बेसबॉल कैप की तरह लगती है। स्त्रेपट्रेक्स कैप कोई आम नहीं बल्कि आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस (ब्लूथुथ, वाई-फाई आदि) हैं, जिनकी मदद से इसे आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इस कैप को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में वॉयस कमांड के तहत काम कर सकते हैं। इसकीमदद से फोन कॉल करने और रिसीव करने, म्यूजिक कंट्रोल, रिमाइंड और अलार्म, एसएसमएस पढ़ने और रिप्लाई करने, जीपीएस कंट्रोल और नेविगेशन, ई- मेल भेजना, एवरीडे सेफ्टी एनहेंसिंग टूल आदि को ऑपरेट किया जा सकता है। आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस स्त्रेपट्रेक्स कैप में बेटरी लगी है, जिसे 90 मिनट चार्ज करने पर ये दो दिन चलेगी। स्त्रेपट्रेक्स कैप रेड और ब्लैक कलर्स के चार कॉम्बीनेशन में पेश की गई है।
Leave a Reply