शहर में जल्द ही आरजीपीवी(राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी) का रीजनल सेंटर आरंभ होगा। इसकी प्रक्रिया आरंभ हो गई है। खास बात यह है कि शहर के 55 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजों के हजारों छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। उनकी हर छोटी-बडी समस्या यहीं हल हो जाएगी, इसके लिए भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश में पांच शहरों में सेंटर खोले जाने की योजना है, इसमें उज्जैन और ग्वालियर संभाग भी शामिल हैं। इंदौर का पहली प्राथमिकता पर रखा गया है। इंदौर में सेंटर खोले जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। लेकिन संसाधन और स्टाफ जुटाने में आ रही दिक्कतों व कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था। दरअसल लंबे समय से यह मांग छात्रों की तरफ से लगातार उठाई जा रही थी। कहा जा रहा था कि यह प्रक्रिया लंबी चलेगी। लेकिन तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इस मामले में अफसरों से चर्चा कर कहा कि तत्काल निर्णय लेकर कार्रवाई करें।
Leave a Reply