भोपाल। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) और पाॅलीटेक्निक में संचालित डिप्लोमा कोर्स के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। वहीं लेटरल एंट्री के माध्यम से बीई और बीफार्मा के सेकंड ईयर में सीधे प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अगस्त से शुरू होंगे। जबकि एमसीए के लिए लेटरल एंट्री काउंसलिंग शुक्रवार से ही शुरू हो चुकी है। तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने शुक्रवार को एमसीए, पीपीटी सहित बीई और बीफार्मा के लिए लेटरल एंट्री काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट के माध्यम से डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 से 6 अगस्त के बीच होंगे। इसी दौरान छात्रों को डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराकर अपनी पसंद लॉक करनी होगी। ट्यूशन फीस वेवर स्कीम के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को कॉलेज आवंटन 9 अगस्त को किया जाएगा। छात्रों को 10 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। सामान्य पूल के छात्रों को आवंटन 12 अगस्त को जारी किया जाएगा और इन्हें 13 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ेगा। वहीं एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए व्यापमं द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा प्री-एमसीए और क्वालिफाइंग एग्जाम के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 से 7 अगस्त के बीच होंगे। इसी दौरान छात्रों को डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराकर अपनी पसंद लॉक करनी होगी। प्री-एमसीए के छात्रों को आवंटन 9 अगस्त को जारी किया जाएगा। इन छात्रों को 11 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। वहीं क्वालिफाइंग एग्जाम के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की मेरिट सूची 8 अगस्त को जारी कर आवंटन 10 अगस्त को जारी किया जाएगा और छात्रों को 12 अगस्त तक एडमिशन लेना होगा।
Leave a Reply