शहरों में एटीएम कार्डधारक अब दूसरे बैंकों के एटीएम से मुफ्त में दो बार ही पैसे निकाल पाएंगे। इसके बाद हर बार पैसे निकालने पर 20 रुपए का चार्ज देना होगा। पहले यह सुविधा पांच बार तक मिलती थी। ग्रामीण इलाकों में पहले वाली सुविधा जारी रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सभी बैंकों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। आरबीआई ने बैंकों से यह भी कहा है कि वे ग्रामीण इलाकों के एटीएम कार्डधारकों को उनके आसपास के इलाके में स्थित एटीएम मशीनों का ब्योरा मुहैया कराएं। दरअसल, बैंक काफी वक्त से मांग करते रहे हैं कि दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने की सीमा घटाई जाए। इसके अलावा उनकी यह भी मांग रही है कि मुफ्त सेवा खत्म होने के बाद हर बार पैसे निकालने पर जो चार्ज लिया जाता है, उसे बढ़ाया जाए। बैंकों का तर्क है कि दूसरे बैंकों के एटीएम का मुफ्त इस्तेमाल करने संबंधी छूट का गलत इस्तेमाल किया जाता है और खाताधारक ज्यादा से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं। इससे बैंकों को नुकसान होता है। बैंकों का यह भी कहना है कि नए सुरक्षा मानकों को लेकर आरबीआई द्वारा जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, उनकी वजह से उनका चार्ज बढ़ गया है।
Leave a Reply