देश दुनियाभर से महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं काे यह हाईटेक सुिवधाएं सोमवार को विधिवत उद्घाटन के बाद मिलना शुरू हो जाएंगी। मंदिर समिति के प्रशासक जयंत जोशी ने बताया श्रद्धालु यात्रा शुरू करने से पहले महाकाल की धर्मशालाओं में एक माह पूर्व से कमरे हॉल की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे तथा क्रेडिट, डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग सुविधा से किराया, दान की राशि या प्रसाद की रािश जमा कराई जा सकेगी। इसके लिए समस्त ट्रांजेक्शन हेतु समिति ने आईसीआईसीआई से अनुबंध किया है। ऑनलाइन बुकिंग में श्रद्धालु को सिर्फ धर्मशाला का किराया ही देना होगा। बुकिंग का कोई शुल्क नहीं लगेगा। मंदिर की धर्मशालाओं में भी श्रद्धालु यहां आने के बाद ही कमरे या हॉल उपलब्धता के आधार पर किराए से लेते हैं। श्रद्धालु के ऑनलाइन प्रसाद मंगवाने पर समिति डाक विभाग के जरिए संबंधित के पते पर प्रसाद भेजेगी, इसका शुल्क श्रद्धालु को प्रसाद की रािश के साथ भुगतान करना होगा। प्रतिदिन शाम 5 बजे तक बुकिंग की जाएगी। वेबसाइट www.mahakalesh war. nic.in पर धर्मशाला बुfकंग ऑप्शन खोलकर आने की तारीख िसलेक्ट करें, फार्म भरें और सबमिट कर दें।
Leave a Reply