इंटरनेशनल एजेंसी बनाएगी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, दीवाली बाद शुरू होगा काम
August 18, 2014
campus-live
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में बनने वाले इंटरनेशनल लेवल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को इंटरनेशनल एजेंसी बनाएगी। इसका काम दीवाली बाद नवंबर में आरंभ होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए साढ़े 11 करोड़ रुपए दिए हैं। यूनिवर्सिटी को इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी इसी माह मिल जाएगी। प्रबंधन ने तय किया है कि हर हाल में प्रोजेक्ट दो साल में पूरा हो जाएगा। समय-सीमा पहले से तय कल ली जाएगी। खास बात यह है कि इसके लिए यूनिवर्सिटी ने कोई प्रपोजल भी नहीं भेजा था। एआईयू (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी) ने यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मंत्रालय को इसकी अनुशंसा की थी। इस राशि से यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल लेवल की खेल सुविधाएं मिलने लगेंगी। छह करोड़ की लागत से आधुनिक इनडोर स्टेडियम बनेगा। इसमें सभी इनडोर गेम्स के लिए इंटरनेशनल लेवल की सौगातें होंगी। साढ़े पांच करोड़ की लागत से सिंथेटिक स्पोर्ट्स ट्रैक बनाया जाएगा। यह भी इंटरनेशनल लेवल का होगा। यूनिवर्सिटी को नेक से ए ग्रेड मिलने के बाद एक के बाद एक बडी सौगातें मिल रही है। इसमें यह सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना प्रपोजल भेजे यूनिवर्सिटी को इतनी बडी राशि दी गई हो।
Leave a Reply