इंदौर-सूरत के बीच चलेगी डबल डेकर ट्रेन
August 19, 2014
campus-live
इंदौर-भोपाल के बीच चल रही डबल डेकर ट्रेन जल्दी ही इंदौर-सूरत के बीच दौड़ेगी। रतलाम डिवीजन ने इसके लिए सर्वे रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेज दी है। मंत्रालय की हरी झंडी मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। इंदौर-भोपाल डबल डेकर ट्रेन से रेलवे को घाटा हो रहा है। इसके चलते रेल मंत्रालय ने 13 अगस्त से इसे बंद करने का निर्णय लिया था। इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी थी। सौगात छिनती देख लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (इंदौर सांसद) ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने इसे बंद करने की बजाय दूसरे रूट पर चलाने के लिए रेल मंत्रालय रतलाम मंडल के अफसरों से बात की। मंत्रालय ने मंडल से इंदौर-सूरत के बीच ट्रेन संचालन की रिपोर्ट मांगी। मंडल ने रिपोर्ट भेज दी है। इसमें किसी तरह की अड़चन नहीं बताई गई है। इससे इंदौर-सूरत के बीच डबल डेकर ट्रेन के परिचालन की संभावना प्रबल हो गई है। नए रूट से रतलाम के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
Leave a Reply