इंदौर। इंदौर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा जिला ताइक्वांडो स्पर्धा 21 और 22 अगस्त को नेहरू स्टेडियम में होगी। इसके वजन 20 जून को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक नेहरू स्टेडियम के बास्केटबॉल पोर्च में लिए जाएंगे। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव गजानंद सुनहरे ने बताया जिला ताइक्वांडो स्पर्धा में मिनी, सबजूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले होंगे। इसमें कई वजन वर्ग के बालक-बालिका हिस्सा लेंगे। आयोजन सचिव अजीत जाधव ने बताया सभी टीमों के मिनी, सबजूनियर, जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को अपना आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। स्पर्धा की अधिक जानकारी के लिए बड़ा नेहरू स्टेडियम में अजीत जाधव और सूरज कैथवास से और नारायण बाग बाल विकास केंद्र पर राम माखनिया से संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply