इंदौर। विगत ८ से १० अगस्त तक कैम्पस लाइव एवं आईपीएस एकेडमी द्वारा आयोजित माय सिटी माय कल्चर फोटोग्राफी काम्पीटिशन की एक्जीबिसन आई.पी.एस. अकादमी के सिटी कैंपस में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में तकरीबन 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान दिलीप भालेराव, द्वितीय स्थान बलवन्त सिंह एवं तृतीय स्थान में अक्षय सोनी एवं अभिषेक झिरोलिया ने प्राप्त किया। सभी प्रतियोगियों ने शहर के आर्किटेक्चरल, ऐतिहासिक एवं शहर में रहन-सहन के फोटोग्राप्स लिये थे। माय सिटी माय कल्चर फोटो ग्राफी कान्टेस्ट के मुख्य सहयोगी डील्सरूपडॉटकॉम एवं टिविस्ट मोबाइल रहे।
Leave a Reply