इंदौर. कॉलेजों में एनसीसी और एनएसएस की विंग से जुड़ने के लिए छात्रों में जबरदस्त उत्साह है। स्थिति यह है कि नए सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रों ने इतनी बड़ी संख्या में एनसीसी और एनएसएस के लिए आवेदन कर दिए कि ज्यादातर कॉलेजों में वेटिंग की लिस्ट तैयार करना पड़ी। होलकर साइंस कॉलेज में ही एनसीसी की 60 सीटों के लिए 450 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया। जबकि गवर्नमेंट अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य कॉलेज(जीएसीसी) में भी एनएसएस के लिए वेटिंग 350 के पार पहुंच गई है। न्यू साइंस कॉलेज में भी वेटिंग 100 के पार है। इसके अलावा न्यू जीडीसी,ओल्ड जीडीसी और अन्य कॉलेजों में भी एनसीसी और एनएसएस के लिए जबरदस्त वेटिंग हैं। यह स्थिति प्राइवेट कॉलेजों में भी है। इसीलिए कॉलेजों में अब इसे लेकर अलग से बैठकें बुलाई जा रही हैं।
Leave a Reply