इंदौर. बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाते नाबालिगों और मोबाइल पर बात करते गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अब पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग संयुक्त चैकिंग अभियान चलाएगा। इस संबंध में गृह सचिव ने सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी किए हैं, जिसे प्रशासन ने परिवहन विभाग और पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के तहत कहा गया है कि बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाते नाबालिगों और मोबाइल पर बात करते गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इसे ध्यान में रखते हुए गृह सचिव डीपी गुप्ता ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी को आदेश जारी किए हैं कि वे ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करें। इस पत्र के बाद एडीएम ने एसपी, आरटीओ और ट्रैफिक एएसपी को पत्र लिखते हुए यह कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं। प्रभारी आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि पुलिस के साथ मिलकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग का दल अलग से भी कार्रवाई करेगा। ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र के सभी स्कूलों में अलग-अलग टीमें बनाकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले 28 बच्चों का चालान बनाया गया। पूर्वी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे डीएसपी विक्रम रघुवंशी ने बताया एडवांस एकेडमी में टीम ने 17 वर्षीय एक छात्र को बिना लाइसेंस स्कार्पियो चलाते पकड़ा। उसके परिजन को बुलाकर वाहन को क्रेन से स्कूल परिसर से ही जब्त कर थाने भेजा गया।
Leave a Reply