शहर के जेम्स नैवेद्य घाडगे सोनी पल चैनल पर प्रसारित हो रहे टीवी सीरियल सिंहासन बत्तीसी में नज़र आएंगे। जेम्स आठ साल के हैं और इस टीवी शो से पहले किड्स क्लोदिंग लाइन के एड, एक बाइक और बिस्किट के पॉपुलर ब्रैंड के कमर्शियल में भी चुके हैं। सिंहासनबत्तीसी में जेम्स नागकन्या के एक किरदार में नज़र आएंगे। वे तलवारबाज़ी भी करेंगे। जेम्स के पिता रवींद्र घाडगे ने बताया कि इसके लिए जेम्स ने कुछ दिन तलवारबाज़ी की ट्रेनिंग भी ली। जेम्स अभी छोटा है, लेकिन एक्टिंग को लेकर अभी से पैशनेट है। रवींद्रघाडगे ने बताया कि टीवी शो मेरा निखट्टू की शूटिंग भी हो चुकी है। इसमें भी जेम्स अहम किरदार में हैं। जल्द ही केलॉग्स के कमर्शियल की शूटिंग भी होगी।
Leave a Reply