पीएससी : 34 हजार में से फॉर्म की होगी स्क्रूटनी, एक चौथाई हो जाएंगे दौड़ से बाहर
September 03, 2014
campus-live
उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापकों के 1646 पदों पर भर्ती के लिए आए 34000 से ज्यादा आवेदनों की स्क्रूटनी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कहा जा रहा है कि सामान्य तौर पर स्क्रूटनी में ही एक चौथाई आवेदक बाहर हो जाएंगे। पीएससी यह प्रक्रिया तीन माह में पूरी करने की कोशिश करेगा। हालांकि सामान्य तौर पर इसमें छह माह का समय लगता है। 25 साल बाद आरंभ हुई भर्ती प्रक्रिया को लेकर आवेदकों ने भारी उत्साह दिखाया है। जून 2009 के पहले पीएचडी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले पीएचडी स्कॉलर के लिए कोर्स की अनिवार्यता के बीच 30 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई थी। खास बात यह है कि हिंदी विषय के लिए ही 5 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। जबकि इतिहास विषय के लिए 3700 से ज्यादा आवेदन आए हैं। यह स्थिति तब है जब पीएससी की इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर पीएससी द्वारा जारी विज्ञापन पर सवाल उठाए गए थे। पहले 20 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई थी। लेकिन पीएससी ने पीएचडी कोर्स के असमंजस को दूर करने के लिए दोबारा विज्ञापन जारी कर आवेदन की समय-सीमा भी 10 दिन बढ़ा दी थी।
Leave a Reply