क्रिकेटर श्रीसंत गुरुवार को मुंबई में लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ उनके दोस्त वाहिद अली और फिल्म प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे व पत्नी भुवनेश्वरी भी थीं। यह पहला मौका नहीं है जब श्रीसंत पत्नी संग भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे हों। इससे पहले फरवरी में एक निजी कार्यक्रम में इंदौर आए श्रीसंत खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। खास बात यह कि उस दिन भी गुरुवार था और कल भी। खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के बाद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने कहा था कि वे जल्द से जल्द श्रीसंत को टीम इंडिया में खेलते देखना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने भगवान श्री गणेश से प्रार्थना की है। भुवनेश्वरी ने शादी से जुड़ा एक राज खोलते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी शादी के लिए भी भगवान श्रीगणेश से मन्नत मांगी थी जो भगवान ने पूरी कर दी है। उन्हें विश्वास है कि श्रीसंत जल्द ही टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। तब आईपीएल फिक्सिंग मामले में आरोपों का सामना कर रहे श्रीसंत ने उम्मीद जताई थी कि उनके जीवन का बुरा दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस दौरान मंदिर में मनोकामना का धागा भी बांधा था। श्रीसंत ने कहा था कि खजराना मंदिर से उनकी विशेष आस्था जुड़ी है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया में जल्द ही शामिल होने की उम्मीद भी जताई थी। श्रीसंत ने कहा था कि बुरे दौर में पत्नी और परिवार ने उनका पूरा साथ दिया, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं।
Leave a Reply