बाल युवक मंडल द्वारा 29वीं खुली इनामी शतरंज स्पर्धा 12 सितंबर से ऋतुराज मांगलिक भवन, नवलखा इंदिरा प्रतिमा पर शाम 6 बजे से आयोजित होगी। स्पर्धा प्रकाश सोनकर की स्मृति में खेली जाएगी। बाल युवक मंडल के अध्यक्ष पप्पू सिलावट ने बताया यह स्पर्धा लगातार 29वें साल आयोजित होगी। यह 9 चक्रों में स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी। इसमें प्रतिदिन शाम 6 बजे से एक चक्र के मुकाबले होंगे। स्पर्धा के विजेता को 11 हजार, द्वितीय स्थान वाले को 5 हजार और तृतीय स्थान वाले को ढाई हजार रुपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसमें 15 वर्ष से कम आयु के 3 विजेताओं को भी क्रमश: 2100, 1100 और 500 रुपए के इनाम दिए जाएंगे। बच्चों को मेडल भी दिए जाएंगे। स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी पूनम सिलावट, पप्पू सिलावट, मुकेश कौशल या टूर्नामेंट संचालक अजय सोनी से संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply