इंदौर। आईपीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन इंदौर में टीचर्स डे के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। माल्यार्पण के बाद संस्थान के अध्यक्ष वास्तुविद श्री अचल चौधरी, सचिव श्रीमती कुमुदनी चौधरी, उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र जैन , श्री राजेश चौधरी ने केक काटकर टीचर्स डे कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस मौके पर श्री अचल चैधरी ने अपने पिता स्वर्गीय प्रोफेसर तेजसिंह चैधरी जी का स्मरण करते हुए कहा कि वे हमेश कहते थे कि ‘मुझे गर्व है की ईश्वर ने मुझे एक अध्यापक का जीवन दिया।’ मुझे जीवन भर ज्ञान एव सादगी में भरोसा रहा। प्रयास करता रहा कि अपने सामाज एवं संस्था से जुड़े सभी बच्चों में संस्कार, सरलता, सादगी एवं वैज्ञानिक ढंग की जागृत कर सकूं। अचल चौधरी ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करें, अगर संभव हो तो शैक्षणिक संस्थाओं में प्रमुख अवसरों को छोड़कर शेष अवकाश की प्रथा समाप्त करने का प्रयास करें। इस अवसर पर मैनेजमेंट द्वारा सभी प्राध्यापकगण, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया था।
Leave a Reply