इसी माह फरवरी माह में नेक से मिली ए ग्रेड के बूते पर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अलग-अलग 10 से ज्यादा बडे़ प्रोजेक्ट को हासिल करने की प्रक्रिया को सफलता मिलती दिख रही है। कहा जा रहा है कि 300 करोड़ की ग्रांट मिलना तय है। दो बड़े प्रोजेक्ट मंजूर होना तय है। इसमें पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंट और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की तो मंजूरी लगभग हो ही गई है। बाकी के प्रोजेक्ट के भी प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। ये प्रोजेक्ट दिलवाएंगे अनुदान : – पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंट प्रोजेक्ट से 60 करोड़ रुपए पहले चरण में(40 करोड़ रुपए दूसरे चरण में), यूनिवर्सिटी फॉर इनोवेशन 300 करोड़ रुपए तक की ग्रांट। यूनेस्को चेयर 50 करोड़ रुपए तक की ग्रांट(दुनियाभर के देशों के साथ रिसर्च प्रोग्राम) आदर्श यूनिवर्सिटी 50 करोड़ रुपए तक की ग्रांट(राज्य शासन से अन्य सहयोग भी)
Leave a Reply