सिंहस्थ मेला भवन का मार्च तक टारगेट
September 11, 2014
campus-live
सिंहस्थमेला भवन के निर्माण का लक्ष्य मार्च 2015 रखा है। इसके मद्देनजर रात में भी भवन निर्माण किया जा रहा है। विवाद और आपत्तियों के चलते मेला भवन का निर्माण पिछले 8 माह से अटका था। इस अवधि को कवर करने के लिए यूडीए द्वारा निर्माण कार्य को गति से करवाया जा रहा है। बृहस्पति भवन के समीप दो मंजिला सिंहस्थ मेला भवन का निर्माण किया जा रहा है। यूडीए सीईओ शिवेंद्र सिंह ने ठेकेदार यूडीए के इंजीनियरों को आदेश दिए हैं कि भवन के निर्माण का लक्ष्य मार्च 2015 को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।। यहां ग्राउंड फ्लोर का निर्माण जल्द पूरा कर मेला कार्यालय को हेंडओवर कर दिया जाएगा। लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा किए जाने के लिए ठेकेदार को रात में भी कार्य करने के लिए कहा है। भवन में मेला अधिकारी सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष का कार्यालय सभाकक्ष रहेगा।
Leave a Reply