धोनी के नाम है यहां सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड
September 13, 2014
campus-live
दुनियाभर की टॉप क्रिकेट प्लेयिंग नेशंस की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीमें चैम्पियंस लीग टी-20 के खिताब के लिए भिड़ेंगी। टी-20 के इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सबसे कम गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी करने का रिकॉर्ड इंडिया के महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलते हुए महज 16 गेंदों में 50 रन बनाए थे। धोनी ने यह कारनामा पिछले साल रांची में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान किया था। उन्होंने उस मैच में महज 19 गेंदों में 1 चौका व 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 63 रन बनाए थे। उनकी उस आतिशी पारी के दम पर चेन्नई की टीम ने 202 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
Leave a Reply