इंदौर की कृतिका चौहान और महक ढोके ने भारतीय रोलबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम ने ढाका (बांग्लादेश) में आयोजित दूसरी साउथ एशियन रोलबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में नेपाल को 8-0 से हराया। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 14-2 से शिकस्त दी। लीग मैचों में भारत ने पाकिस्तान को 7-2 से, श्रीलंका को 12-3 से और भूटान को 7-1 से पराजित किया। इंदौर पहुंचने पर इन दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मप्र रोलबॉल संघ के सचिव सूर्य दत्त जोशी, हेमंत जोशी, आशीष सेन और कोच संजय पिपलोदिया सहित बड़ी संख्या में खेल से जुड़े लोग मौजूद थे। स्पर्धा में भारत की बालक टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता। भवंस प्रॉमिनेंट की छात्रा कृतिका चौहान ने बताया, मैं दूसरी बार किसी इंटरनेशनल स्पर्धा में हिस्सा लेने गई थी। मैंने अपने अनुभव का अच्छा उपयोग किया और फाइनल में दो गोल दागे। हालांकि नेपाल का डिफेंस बहुत अच्छा था, फिर भी हम बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। पहली बार भारतीय टीम में शामिल डीपीएस की महक ढोके ने कहा मेजबान बांग्लादेश को उसके ग्राउंड पर हराना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी लेकिन हमने सेमीफाइनल में उन पर भी एकतरफा जीत दर्ज की। वहां मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। यह देखकर बेहद खुशी हुई। उन्होंने खूब हौसला अफजाई की। अब इन दोनों खिलाड़ियों की नजर नवंबर में युगांडा में होने वाली एशियन चैंपियनशिप पर है। कृतिका ने कहा हमने साउथ एशियन चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें उम्मीद है कि एशियन गेम्स के लिए भी हमारा चयन होगा और हमारी टीम फिर पदक जीतेगी। उसके बाद हमारी नजर वर्ल्ड कप पर होगी।
Leave a Reply