इंदौर. दीवारों से लेकर सीलिंग, फ्लोरिंग, फर्नीचर, डेकोर आइटम्स और वॉल पेंटिंग तक सब कुछ एक ही कलर स्कीम पर। यह है मोनोक्रोम होम स्टाइलिंग। इंटीरियर स्टाइलिंग में यह ट्रेंड पॉपुलर हो रहा है। व्हाइट और ग्रे स्केल कलर स्कीम इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर है। लोग फ्लोरिंग से लेकर फर्नीचर कारपेट़्स और वॉल पेंट भी एक ही कलर में रख रहे हैं। इंटीरियर स्टाइलिस्ट्स के मुताबिक मोनोक्रोम होम स्टाइलिंग बॉक्स हाउस कल्चर आने के चलते तेजी से बढ़ा है। अपार्टमेंट्स के बॉक्स हाउसेस ज्यादा स्पेशियस नहीं होते। कम जगह को खुला-खुला फील देने के लिए पूरा इंटीरियर एक ही कलर स्कीम पर तैयार किया जा रहा है। इसे कैमोफ्लेज स्टाइलिंग भी कहते हैं। बीच इंस्पायर्ड थीम एक्वा ब्लू कलर स्कीम और सैंड स्टोन्स, सीप पर्ल्स का डेकोर, विंटेज क्रोम और यलो ऑकर कलर स्कीम, कर्वी वुडन फर्नीचर, वुडन वॉल पैनल्स, ग्रीनरी बेस्ड गार्डन स्पेस कम या होने पर घर में ही ऑर्नामेंटल प्लांट्स और प्लांट्स की वॉल पेंटिंग्स। कभी आउटडेट नहीं होगा यह ट्रेंड- शहर की इंटीरियर डेकोरेटर निशा श्रीमाली बताती हैं कि सबसे ट्रेंड्स तो लगातार बदलते रहेंगे, लेकिन मोनोक्रोम इंटीरियर स्टाइलिंग सेफ ऑप्शन है। ये कभी आउटडेट नहीं होगा। इसमें स्कोप भी काफी रहता है। मान लीजिए आप एक ही कलर के इंटीरियर से बोर हो गए हैं तो डेकोर आइटम्स, कर्टन्स और कारपेट्स या वॉल पीसेस बदलकर आप घर का पूरा लुक ही बदल सकेंगे।
Leave a Reply