नेशनल सबजूनियर हैंडबॉल में दिल्ली चैंपियन
September 23, 2014
campus-live
इंदौर। मध्यप्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर हैंडबाल स्पर्धा के बालक वर्ग में दिल्ली की टीम ने विजेता रही। नेहरू स्टेडियम में खेली गई इस स्पर्धा के रोमांचक खिताबी मुकाबले में दिल्ली ने हरियाणा को 24-21 से पराजित किया। दोनों टीमों के मध्य हर एक गोल के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले हाफ में जहां हरियाणा की टीम हावी थी तो वहीं दूसरे हाफ में दिल्ली ने अपना दबदबा बनाते हुए बाजी अपने नाम कर ली। तीसरे स्थान के लिये हुए मुकाबले में मेजबान मध्यप्रदेश ने भारतीय खेल प्राधिकरण को 37-29 से हराया। मध्यप्रदेश ने आसानी से साई की टीम को हरा दिया।
Leave a Reply