इंदौर. फोक नृत्य से हर प्रांत की अपनी अलग पहचान होती है। पहनावे, बोली और नृत्य में उनकी संस्कृति की झलक होती है। इसी संस्कृति की बानगी था यूथ फेस्टिवल का प्रथम चरण। यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में मंगलवार को यूथ फेस्टिवल का इंटर डिपार्टमेंट राउंड हुआ। डांस और सिंगिंग कॉम्पीटिशन हुई। राजस्थान का कालबेलिया, महाराष्ट्र में शादी ब्याह और खास आयोजनों में किया जाने वाला गोंधल व गुजराती सहित विभिन्न प्रांतों के फोक डांस की सोलो व ग्रुप परफार्मेंस दी गई। गोंधल में लड़कियों के ग्रुप ने गणेशोत्सव की धूम को मंच पर साकार किया। लेजिम की लय और शंखनाद के साथ गणपति के रूप तो दर्शाए साथ ही मिट्टी के गणेश स्थापित करने और उन्हें घर में ही विसर्जित करने का मैसेज भी दिया। फेस्ट में 10 कॉलेजेस की टीमें शामिल हुईं। वेस्टर्न, सोलो और ग्रुप सिंगिंग कॉम्पीटिशन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें स्टूडेंट्स ने एडिक्टेड और समबडी जैसे सॉन्ग्स सुनाए। इसके बाद परक्यूशन और नॉन परक्यूशन इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक कॉम्पीटिशन में स्टूडेंट्स ने तबला, सितार और बांसुरी वादन किया।
Leave a Reply