इंदौर. विदेश मंत्रालय ने इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के आदेश दे दिए हैं। विदेश मंत्रालय के पत्र के आधार पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनोज कुमार राय ने इंदौर सहित अन्य जिले के कलेक्टरों को केंद्र शुरू करने के लिए दफ्तर व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कहा है। यह केन्द्र अक्टूबर माह से शुरू होगा। प्रारंभिक चरण में पासपोर्ट सेवा केंद्र सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार और रविवार को ही खुलेगा। जिला कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने कहा केंद्र के लिए कलेक्टोरेट में ही जगह देखी जा रही है। यह होगी सुविधा इंदौर से करीब 300 व्यक्ति हर दिन पासपोर्ट के लिए भोपाल जाते हैं। अब इंदौर व आसपास के लोगों को भोपाल जाने की जरूरत नहीं होगी। भौतिक सत्यापन, दस्तावेजों की जांच व इंटरव्यू अब इसी केंद्र में हो सकेगा।
Leave a Reply