कम ऊर्जा खपत वाली बिल्डिंग एवं हरियाली बढ़ाने से शहर बनेगा “स्मार्ट सिटी ” गुरुवार को होटल अमर विलास में हुई वेस्ट मैनेजमेंट कम्पटीशन में १२ राज्यों के ३२ टॉप आर्किटेक्ट कॉलेज के स्टूडेंट ने स्मार्ट सिटी बनाने के लिए थीसिस वर्क का प्रेजेंटेशन किया। इस मौके पर एक्सीलेन्स इन थीसिस की एक्सहिबिशन भी लगाई।
इसमें स्टूडेंट्स ने हाइब्रिड वेस्ट मैनेजमेंट, अडॉप्टिवे यूज ऑफ़ स्पेस ,के लिए भी आइडियाज शेयर कये गए। इस मौके पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी मुख्या अतिथि एवं निआसा की डायरेक्टर जयश्री देशपांडे विहेश् अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम फ्यूचर ऑफ़ आर्किटेक्ट आई पी एस अकादमी व् निआसा के द्वारा आयोजित हुआ।
Leave a Reply