संकल्पन जागरूकता रैली का आयोजन
September 26, 2014
campus-live
कॉलेज ऑफ कॉमर्स आय पी एस एकेडेमी इन्दौर द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पर्यावरण बचाव संदेश के साथ संकलपन अवैरनेस रैली का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खण्डवा रोड से टावर चौराहे तक किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे एव श्री मधुवर्मां पूर्व आईडीए अध्यक्ष तथा आईपीए के अध्यक्ष वास्तुविद श्री अचल चौधरी मौजूद थे । जानकारी देते हुए कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्षा डा. विनिता पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर ने विद्याथियों को पर्यावरण संरक्षण एवं सघन वक्र्षारोपण के लिए प्रेरित किया । उन्होने उनके द्वारा पर्यावरण के लिए किये गये प्रयत्नों को विद्यार्थियों के साथ शेयर किया । श्री अचल चौधरी ने विद्यार्थियो को उदबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग ही राष्ट्र का निर्माता है और पर्यावरण बचाने हेतु उन्हे आगे आना चाहिए । इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री रवि सक्सेना ने कहा कि की नैतिकता एवं पर्यावरणीय सहगुणता की ओर अभिप्रेरित किया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पोलेथिन का कम से कम उपयोग करने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई। अतिथियों का सम्मान श्री अचल चौधरी एवं डॉ पाराशर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। रैली का प्रारम्भ महापौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियो द्वारा टावर चौराहे स्थित फूड पांईट पर नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से सफाई एवं स्वच्छता के प्रति दुकानदारो को जागरूक किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रो अर्चना द्विवेदी द्वारा किया गया । एव प्रो वैभव शर्मा ने आभार माना ।
Leave a Reply