जिंदगी समझौता करने का ही नाम है। इंसान को अपने सपनों को पूरा करने के लिए समझौता करना पड़े तो कर लेना चाहिए, लेकिन सपनों से कभी समझौता नहीं करना चाहिए।’ यह बात अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को द संस्कार वैली स्कूल के ऑडिटोरियम में कही। इससे पहले आमिर ने यहां द राउंड स्क्वायर कॉन्फ्रेंस-2014 का विधिवत उद्घाटन किया। कॉन्फ्रेंस में 5 महाद्वीपों के 22 देशों से 51 स्कूलों के 375 डेलिगेट्स हिस्सा लेने आए हैं। यह कॉन्फ्रेंस 4 अक्टूबर तक चलेगी। द राउंड स्क्वायर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने द संस्कार वैली स्कूल के डीन ऑफ स्टडीज दिलीप पांडा से चैट सेशन भी किया। इस दौरान आमिर ने कहा कि, हमारे दिमाग में सवाल होना चाहिए कि क्या मैं जो कर रहा हूं उससे खुशी मिल रही है? शुरू में मैंने कुछ ऐसी फिल्में कीं जिन्हें साइन करके मैं खु़श नहीं था। इसी बीच महेश भट्ट साहब ने मुझे एक स्क्रिप्ट सुनाई। वो भी मुझे पसंद नहीं आई, लेकिन उन्हें मना करना मेरे लिए मुश्किल था। आखिर एक दिन का समय मांगकर मैंने उन्हें मना कर दिया। यदि उस समय हां कर दिया होता तो आज कहीं और होता।
Leave a Reply