इंदौर. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री व देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। शहर में साढ़े छह हजार पुलिसकर्मी व आठ पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात रहेंगी। जिस ब्रिलियंट कन्वेक्शन सेंटर में मोदी इन्वेस्टर के साथ होंगे वहां भी प्रवेश के दौरान हर शख्स को भोपाल से बुलवाई गईं एक्सआर-200 मशीनों की नजर से गुजरना होगा। इन मशीनों की खासियत ये है कि ये किसी भी ढंग से छिपाए हथियार को तत्काल ट्रेस कर लेती हैं। यानी कोई व्यक्ति बैग में पिन भी ले गया तो इस मशीन से बच नहीं पाएगा। आईजी विपिन माहेश्वरी ने बताया हर छोटी-बड़ी समस्याओं व बारीकियों पर नजर रखी जा रही है। शहरी सीमाओं पर भी लगातार सर्चिंग कर हर बाहरी शख्स पर नजर रखी जा रही है। ब्रिलियंट कन्वेक्शन सेंटर में सोमवार को भोपाल से मंगाई एक्सआर-200 मशीनों की बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) ने ट्रायल ली। मशीन ने लेदर बैग में रखी पिस्टल को ट्रेस कर लिया। कार्यक्रम स्थल पर 211 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, स्टेटिक कैमरे व हैंडी केम से नजर रखी जाएगी। कन्वेंशन सेंटर में किसी को भी बैग, झोला या पॉलिथीन नहीं ले जाने दी जाएगी। पीएम के आने के आधा घंटे पहले सभी की एंट्री रोक दी जाएगी।
Leave a Reply