इंदौर. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन बुधवार को सूक्ष्म व लघु उद्योगों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उद्घाटन सत्र में कहा- छोटे उद्योग प्रदेश की रीढ़ हैं और मैं इनका ध्यान अपने बच्चों की तरह रखूंगा। इन उद्योगों के लिए प्रदेश में अलग मंत्रालय होगा। लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड बनेगा, जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री खुद करेंगे। इनोवेटिव आइडिया रखने वाले युवा उद्यमियों के लिए सौ करोड़ के वेंचर फंड की भी शिवराज ने घोषणा की। इस फंड से युवाओं को लोन दिया जाएगा। अभी तक ऐसा फंड किसी राज्य में नहीं है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने प्रदेश में करीब 150 करोड़ की लागत से टूल रूम खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ऐसा प्रावधान ला रही है कि यदि सूक्ष्म व लघु उद्योग तरक्की कर अपना टर्नओवर एक हजार करोड़ भी कर ले तो भी उसे उसी दर्जे की सुविधाएं मिलती रहेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कृषि की तरक्की चमत्कृत करने वाली है, उद्योग में भी ऐसी तरक्की हुई तो मप्र देश और दुनिया का अव्वल राज्य बनेगा।
Leave a Reply