इंदौर. शहर की चाइल्ड आर्टिस्ट मुकद्दस खान इन दिनों हनी सिंह के शो रॉ स्टार में फिल्मी कलाकारों की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं। साथ ही वे दूरदर्शन की एक टेली फिल्म हम सब एक में मीरा का कैरेक्टर भी कर रही हैं। टीवी सीरियल दास्तान-ए-जुर्म और इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज में भी परफॉमेंस दी है। जबलपुर, भोपाल, मुबंई व दिल्ली सहित कई जगहों पर सोशल अवेयरनेस के लिए वे नुक्कड़ नाटक भी कर चुकी हैं। चमेलीदेवी स्कूल में पढ़ने वाली 10 साल की मुक्क्दस महज़ चार साल की उम्र से एक्टिंग सीख रही हैं। थिएटर व एक्टिंग क्लास जॉइन करने के पहले वे टीवी शोज़ देख-देख कर एक्टिंग सीखती थी। इंदौर व भोपाल के थिएटर ग्रुप्स के साथ भी उन्होंने काम किया है और लगातार कर रही हैं।
Leave a Reply