राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में 15वीं रैंक पर आ गया है। मैनिट ने एजुकेशन एंड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एडु रैंड) की रैंकिंग मेंआईआईटी इंदौर को भी पीछे छोड़ दिया है। आईआईटी इंदौर रैंकिंग में 34वें स्थान पर है। कारपोरेशन ने इस साल देश के 850 इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग की है। इसके हाल ही में जारी नतीजे में मैनिट को 15वीं रैंक मिली है। पिछले साल मैनिट 35वीं रैंकिंग पर था। मैनिट के डायरेक्टर प्रो. अप्पू कुट्टन ने बताया कि रैंक तैयार करने के लिए एडु रैंड कारपोरेशन द्वारा संस्थान की एक्रेडिटेशन के साथ ही फैकल्टी क्वालिफिकेशन, एडमिशन, रिसर्च प्रोडक्टिविटी, इम्पलायबिलिटी सहित अन्य क्वालिटीज को परखा गया। कारपोरेशन ने रैंकिंग तय करने के लिए अपनी अलग मैथडोलॉजी विकसित की है। इसके तहत जीरो से 10 तक की स्केल बनाई गई है। इसी के आधार पर संस्थानों को नंबर दिए जाते हैं। डायरेक्टर ने बताया कि पहली रैंक पर आईआईटी खड़गपुर रहा है। एनआईटीज में केवल राउरकेला, तिरुचिरापल्ली, मंगलौर और दुर्गापुर ही मैनिट से आगे हैं।
Leave a Reply