टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नई सर्विस शुरू करने जा रही है। इसके तहत वह इंटरनेट यूजर्स के लिए ऑनलाइन डॉक्टर उपलब्ध कराएगी। इस सर्विस का नाम है गूगल हेल्पआउट्स। कंपनी फिलहाल अपने कर्मचारियों के बीच इस सर्विस का ट्रायल कर रही है। गूगल की ये सर्विस उन लोगों की मदद के लिए है, जो इंटरनेट पर किसी भी मामले में किसी एक्सपर्ट से बात करना चाहते हैं। अब नया फीचर जुड़ने के बाद उन लोगों के लिए भी डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जो बीमारियों के बारे में परामर्श लेना चाहते हैं। इस सर्विस के तहत गूगल हेल्पआउट के पेज पर किसी भी बीमारी के बारे में सर्च करने पर किसी डॉक्टर से रियल टाइम वीडियो के जरिए बात करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए गूगल स्क्रिप्स और वन मेडिकल जैसे मेडिकल ग्रुप्स के साथ मिलकर काम कर रही है। गूगल की एक प्रवक्ता का कहना है कि इन मेडिकल ग्रुप्स से जुड़े डॉक्टर्स यूजर्स से बात करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। हेल्थ सेक्टर गूगल कंपनी के सबसे बड़े साइड प्रोजेक्ट्स में से एक है। गूगल कंपनी पिछले कुछ समय से एक ऐसे कॉन्टैक्ट लेंस बनाने पर काम कर रही है, जिसकी मदद से बॉडी का ग्लूकोज लेवल भी नापा जा सकेगा। इसी के साथ, गूगल ने हाल ही में लिफ्ट लैब्स को खरीदा है। लिफ्ट लैब्स के साथ मिलकर गूगल कंपनी उन लोगों के लिए खास चम्मच बना रही है, जिन्हें हाथ उठाने में दिक्कत होती है या जिनके हाथ हमेशा कांपते रहते हैं।
Leave a Reply