इंदौर। भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल की मेजबानी में 13 अक्टूबर से आरंभ होने वाली सीबीएसई सहोदय समूह की अंतर विद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विद्यालय के खेल अधिकारी संतोष नायर ने बताया कि यह स्पर्धा 16 के साथ 19 वर्ष आयु समूह में भी आयोजित की जा रही है। दोनों वर्गों में 40 से अधिक विद्यालय भाग ले रहे हैं। इसमें इंदौर के अलावा बड़वाह व महू के विद्यालय भी शामिल हैं। स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ समारोह सोमवार सुबह 9.30 बजे वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक दाउद दलजी, भवंस प्रॉमिनेंट की डायरेक्टर श्रीमती गर्टरुड ओल्गा व समीर मीर के आतिथ्य में किया जाएगा। विजेता-उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ स्पर्धा में अनेक व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
Leave a Reply