ओल्ड जीडीसी में शिविर कल से
October 16, 2014
campus-live
इंदौर. भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम जारी है। एक जनवरी को 18 साल के हो गए मतदाताओं के नाम इस सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र एक के लिए शासकीय अस्पताल सिरपुर में 21 अक्टूबर को मतदाताओं के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इसी तरह विधानसभा तीन में 17 अक्टूबर को शासकीय माता जीजाबाई पोस्ट ग्रेजुएट गर्ल्स कॉलेज में और 25 अक्टूबर को गर्ल्स कॉलेज नसिया रोड पर विशेष मतदाता शिविर लगाए जाएंगे। आयोग के स्वीप प्लान के तहत विशेष मतदाता शिविरों में नवीन मतदाता परिचय पत्र बनाए जाएंगे। त्रुटिपूर्ण मतदाता परिचय पत्र की त्रुटियों में सुधार किया जाएगा। डुप्लीकेट कलर लेमिनेटेड मतदाता परिचय पत्र तैयार कर उसी दिन वितरित किए जाएंगे। यह शिविर सुबह 10 बजे शुरू होंगे और शाम पांच बजे तक चलेंगे।
Leave a Reply