शुभम के दोहरे प्रदर्शन से इंदौर जीता
October 16, 2014
campus-live
इंदौर। शुभम शर्मा (95 रन और 2 विकेट) के दोहरे प्रदर्शन की मदद से इंदौर संभाग ने ग्वालियर में खेले गए अंतर संभागीय माधवराव सिंधिया वनडे क्रिकेट स्पर्धा में जबलपुर को 190 रनों से हरा दिया। इंदौर की यह लगातार दूसरी जीत है। अब अगले मैच में इंदौर का सामना ग्वालियर से होगा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 280 रन बनाए। शुभम शर्मा ने 95 रनों की पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े। राहुल बक्षी ने 72 और जलज सक्सेना ने 62 रनों की पारी खेली।
Leave a Reply