ट्रैफिक पुलिस ने धनतेरस से दीवाली तक राजबाड़ा आसपास के क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके तहत राजबाड़ा आसपास के बाजार नो-व्हीकल नो-पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं। गाड़ियां प्रेमसुख टॉकिज की पार्किंग, एमजी रोड पर महाराजा कॉम्प्लेक्स पार्किंग, प्रेस क्लब पार्किंग, शिवाजी मार्केट पार्किंग सुभाष चौक में ही पार्क हो सकेंगी। व्यापारी रात 12 बजे से प्रात: छह बजे के बीच लोडिंग-अनलोडिंग कर सकेंगे। बांकेबिहारी से गोपाल मंदिर इमामबाड़ा, सुभाष चौक से पीपली बाजार, इमामबाड़े से सराफा थाना, पीपली बाजार से बजाजखाना, जवाहर मार्ग से दोनों ओर चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित। जवाहर मार्ग से होकर पीपली बाजार, जवाहर मार्ग से बजाजखाना चौक के आगे, नृसिंह बाजार चौराहे से जी सच्चानंद से आगे वाहन प्रतिबंधित।
Leave a Reply