इंदौर. एक तरफ होलकर साइंस कॉलेज नेक के दौरे की तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ बड़ी खामियां उसके लिए परेशानी का कारण बन रही है। अब इसी से निपटने के लिए उसने तैयारी कर ली है। निर्णय लिया गया है कि जल्द ही यहां बॉटनी के छात्रों के लिए बॉटनीकल गार्डन बनाया जाएगा। दरअसल, प्रबंधन 6 साल पहले बीआरटीएस में टूट चुके बॉटनीकल गार्डन को दोबारा नहीं बनवाया था। इससे छात्रों को प्रैक्टिकल में खासी परेशानी आ रही थी। 34 एकड़ जमीन पर विकसित इस कॉलेज में बॉटनी के 500 से ज्यादा छात्र हैं। डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्टाफ है। यूजीसी का भी नियम है कि बॉटनी विषय शुरू करने या जारी रखने के लिए बॉटनीकल गार्डन होना जरूरी है। उसमें कोर्स की संख्या और छात्रों की जरूरत के हिसाब से पौधे भी होना चाहिए। लेकिन होलकर कॉलेज के छात्रों को फिलहाल सिर्फ थ्योरी के भरोसे कोर्स पूरा करना पड़ रहा है। नेक का दौरा तीन माह बाद होना है औैर इससे पहले ही प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रो. संजय व्यास ने बताया कि हम कोशिश करेंगे कि नए साल में नए बॉटनीकल गार्डन का काम शुरू हो जाए।
Leave a Reply